
Sitapur : सीतापुर पुलिस ने चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर रामपुर कलां थाना पुलिस ने दो शातिर ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में रामपुर कलां पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों नशीम उर्फ हैदर और गोलू गौतम को कोड़रा पुल के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹10,020 नगद और कुल 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनकी नंबर प्लेट इस प्रकार हैं: यूपी 31 सीएच 1759 हीरो स्प्लेंडर प्लस, यूपी 34 एडब्ल्यू 0402 हीरो एचएफ डीलक्स, यूपी 33 एए 1969 हीरो एचएफ डीलक्स, यूपी 34 बीए 6260 हीरो एचएफ डीलक्स और यूपी 41 एयू 3222 हीरो डीलक्स। इसके अलावा, आरोपी नशीम उर्फ हैदर के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये मोटरसाइकिलें उन्होंने लखीमपुर, अटरिया, महमूदाबाद, कुंदनी बाजार और लहरपुर से चोरी की थीं। इन चोरियों के संबंध में संबंधित थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।