
Banda : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की तबादला एक्सप्रेस ने एक बार उपनिरीक्षकों को फिर से फर्राटा भर दिया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की संस्तुति के बाद करीब दर्जनभर से अधिक निरीक्षकों और के कार्यक्षेत्र फेरबदल किया गया है। जिसमें जिले के दस थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
तबादला सूची के अनुसार थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक रहे अनूप कुमार दुबे को चिल्ला, निरीक्षक संदीप तिवारी को नरैनी, राममोहन राय को बिसंडा, राजेश कुमार वर्मा को पैलानी, सुखराम सिंह को कालिंजर, दीपेंद्र सिंह को तिंदवारी, सुरेश सैनी को गिरवां और भास्कर मिश्र को कमासिन का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि उपनिरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी को कोतवाली देहात और कुलदीप तिवारी को बदौसा का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
ऐसे ही थानाध्यक्ष बदौसा रहे उपनिरीक्षक सुभाषद चंद्र वर्मा समेत निरीक्षक संतोष ओझा, उप निरीक्षक पवन कुमार पांडेय और रामअधार यादव को अपराध शाखा में तैनाती दी गई है। जबकि दुर्गविजय सिंह को थाना मर्का भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण करने और योगदान आख्या गोपनीय कार्यालय में प्रस्तुत करने की हिदायत दी है।