Jaunpur : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत

  • सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर का मामला

Jaunpur : सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बुधवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

बता दे कि लालमन का पुत्र किशन 15 वर्ष और बद्दूर का पुत्र अतुल 13 वर्ष बारिश में दोनों घर से कुछ दूर पर पेड़ के नीचे खड़े थे कि तेज चमक गरज का गड़ाहट होते ही आकाशी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर मौत हो गई जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के आसपास के लोग एकत्रित हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दिए उन्होंने पहुंचकर मृतकों का जांच पड़ताल करके रिपोर्ट लगाकर भेज दिए ताकि परिजनों को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता राशि मिल सके। अभी तक के पिता लालमन और बुद्दूर दोनों मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया मृतक की मां का रो रो के बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें