
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने कांग्रेस को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दर्शाने वाले एआई-जनरेटेड वीडियो को तुरंत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। बिहार कांग्रेस द्वारा साझा किए गए इस वीडियो ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने इसे दिवंगत हीराबेन मोदी का अपमान बताया, जबकि कांग्रेस ने सफाई दी कि वीडियो में कहीं भी उनका अनादर नहीं किया गया है।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मां जैसे पवित्र संबंध को एआई वीडियो के जरिए राजनीतिक हमले का साधन बनाना न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि सामाजिक और नैतिक दृष्टि से भी गलत है। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट का यह फैसला उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो संविधान और न्यायपालिका पर सवाल उठाते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि संविधान और न्यायपालिका की मौजूदगी ही यह सुनिश्चित करती है कि किसी की मां-बाप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अपराध माना जाए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी राजनीतिक दुर्दशा का कारण उसकी यही राजनीतिक ईर्ष्या है।