
Gola Gokarnath, Lakhimpur Kheri : नेशनल हाईवे-730 पर फरधान टोल प्लाजा शुरू होने के बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील गोला पहुंचकर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि जब तक गोला रेलवे क्रॉसिंग और फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज पूरी तरह तैयार नहीं हो जाते और सड़कों की स्थिति दुरुस्त नहीं की जाती, तब तक टोल वसूली अनुचित है। किसानों का कहना है कि बिना बुनियादी सुविधाओं के जनता से जबरन टोल वसूला जा रहा है, जो सरासर अन्याय है।
किसान नेताओं ने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में टोल प्लाजा बंद नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (अ.) लखीमपुर खीरी इकाई नेशनल हाईवे-730 पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेगी और हाईवे को जाम कर देगी। उन्होंने साफ कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस मौके पर गोला तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, जिला सचिव प्रसंनदीप सिंह, बांकेगंज ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वर्मा, रेशम सिंह, संजय सिंह, रंजीत कुमार, महेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों ने कहा कि सरकार जहां एक ओर विकास और सुगम यातायात की बात करती है, वहीं जमीनी हकीकत इसके उलट है। टूटी-फूटी सड़कों और अधूरे ओवरब्रिज के बीच टोल वसूली जनता के साथ सीधा धोखा है।
ये भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी के भाव में गिरावट
Jalaun : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ













