दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 225 किलो पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने त्योहारों से पहले अवैध पटाखों के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बदरपुर इलाके से 225 किलो पटाखे बरामद किए हैं। यह बरामदगी मोलड़बंद स्थित एक इमारत की छत पर बने कमरे से की गई। मौके से एक व्यक्ति धर्मवीर सिंह (निवासी बदरपुर) को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदरपुर के मोलड़बंद इलाके में भारी मात्रा में पटाखे अवैध रूप से रखे गए हैं।

सूचना के आधार पर टीम ने गुप्त निगरानी शुरू कर छापेमारी की। पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान करीबन 225 किलो पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसने ये पटाखे पलवल (हरियाणा) से 2 दिन पहले खरीदे थे, क्योंकि त्योहारों के समय इन्हें बेचने की योजना थी। आरोपी पुलिस को कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं दिखा पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम द्वारा जांच की जा रही है कि पटाखों के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। सर्च अभियान लगातार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें