
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो किशोरियां लापता हो गई हैं। इस मामले में मंगलवार की रात काे परिजनाें ने मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना ईकाेटेक के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि लोटस विला सोसाइटी में रहने वाले पीड़ित परिवार ने मंगलवार की रात बेटी के लापता हाेने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनाें के मुताबिक 14 सितम्बर की दाेपहर तीन बजे उनकी बेटी घर में किसी काे बिना कुछ बताए कहीं चली गई। पास पड़ाेस में काफी खाेजबीन के बाद जब वाे नहीं मिली ताे सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरा काे देखा। उससे पता चला कि उनकी बेटी कैब में बैठकर कही जा रही है। परिवार ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना फेस-दो के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी याकूबपुर गांव से लापता है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी को राजन नाम का युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।