Ghaziabad : डासना नेशनल हाइवे पर पलटा ट्रक, कई किलोमीटर तक लगा जाम

Ghaziabad : वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना नेशनल हाइवे स्थित सद्भावना कट पर उस समय भीषण जाम लग गया, जब आटा से भरा एक ट्रक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही डासना चौकी और वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और किसी तरह जाम खुलवाने का प्रयास किया। क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाया गया।

चश्मदीदों के अनुसार, रुद्रपुर (खटीमा) से आटा भरकर दिल्ली जा रहा ट्रक मंगलवार देर रात करीब 3:00 बजे सद्भावना कट, डासना पहुँचा। इस दौरान एक गाड़ी को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के बीचों-बीच पलटने से हाईवे पूरी तरह जाम हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही डासना पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन तथा हाइड्रा की मदद से कड़ी मशक्कत कर ट्रक को सीधा कर हटाया गया। जब तक ट्रक सड़क पर पलटा पड़ा रहा, तब तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जाम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बाद जाम खुलवाया गया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने जानकारी दी कि खटीमा से दिल्ली आटा लेकर जा रहा ट्रक अचानक पलट गया था। हादसे में ट्रक का कंडक्टर शाहिद मामूली रूप से घायल हुआ, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। फिलहाल सड़क पर यातायात सामान्य है।

ये भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी के भाव में गिरावट

Jalaun : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें