SBI बैंक पर दिनदहाड़े डकैती, 1 करोड़ कैश सोना लूटकर फरार

नई दिल्ली : कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे चाडचन स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा पर हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलकर करोड़ों रुपये की डकैती को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक, तीन बदमाश मास्क पहनकर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने पहले खाता खुलवाने की बात कही और इस बहाने बैंक के भीतर प्रवेश कर लिया। अंदर जाते ही बदमाशों ने बैंक मैनेजर, कैशियर और मौजूद अन्य कर्मचारियों पर बंदूक और चाकू तान दिए। इसके बाद उन्होंने पूरे स्टाफ के हाथ-पाँव बाँध दिए और बैंक में रखी नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि बदमाश लगभग 1 करोड़ रुपये नकद और करीब 20 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर वारदात में लगभग 21 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। बैंक मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

दिनदहाड़े हुई इस डकैती से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें