भारतीय टीम की सिलेक्शन कमेटी में होगी 2 पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री, अजीत अगरकर के साथ मिलकर करेंगे काम

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) और पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा के शामिल होने की संभावना लगभग पक्की मानी जा रही है।

वर्तमान में समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं, जबकि सदस्य एस. सरथ और सुब्रतो बनर्जी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनकी जगह अब आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को चयन समिति में जगह दी जाएगी।

आरपी सिंह – सेंट्रल जोन से आवेदन
आरपी सिंह, जो 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे, ने सेंट्रल जोन से चयन समिति के लिए आवेदन किया है।
उनके करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट (40 विकेट), 58 वनडे (69 विकेट) और 10 टी20 इंटरनेशनल (15 विकेट) खेले हैं। आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा है, जहाँ उन्होंने 82 मैचों में 90 विकेट झटके।

प्रज्ञान ओझा – साउथ जोन से आवेदन
पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने साउथ जोन से आवेदन किया है। ओझा ने भारत के लिए 48 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 विकेट हासिल किए हैं। वह लंबे समय तक टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहे और घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद, बंगाल और बिहार की टीमों से खेले।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) दोनों नामों पर मुहर लगाएगी और एजीएम से पहले इनके चयन की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें