अफगानिस्तान की हार से टूटा राशिद खान का दिल, मैदान पर ही रो पड़े! बांग्लादेश ने सुपर-4 की ओर बढ़ाया कदम

एशिया कप टी20 के ग्रुप-बी मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत कर लीं। इस हार ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पूरी तरह तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में राशिद बेहद भावुक और निराश नजर आए, वह मैदान पर ही रो पड़े ।

मैच का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। तंजीद हसन ने शानदार अर्धशतक जमाया, जबकि मिडिल ऑर्डर ने भी अहम साझेदारियां निभाईं। जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और बांग्लादेशी गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा।

स्पिनर नासुम अहमद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके और एक मेडन ओवर डाला। आखिरी ओवरों में अजमतुल्लाह ओमरजई (16 गेंदों पर 30 रन) और राशिद खान (11 गेंदों पर 20 रन) ने जोरदार कोशिश की, लेकिन टीम 146 रन पर सिमट गई।

राशिद खान की प्रतिक्रिया
हार के बाद राशिद खान ने कहा,

“हम आखिरी तक मैच में थे। 18 गेंदों पर 30 रन बनाना मुश्किल नहीं था, लेकिन हमने आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला। हमने खुद पर दबाव बना लिया और वही गलती भारी पड़ी।”

आगे की राह
अब अफगानिस्तान को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं बांग्लादेश ने इस जीत से अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और टूर्नामेंट की अन्य टीमों को कड़ा संदेश दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें