Fatehpur : घर के बाहर से तीन बकरियां कार में उठा ले गए बेखौफ बदमाश

भास्कर ब्यूरो

  • घटना सीसीटीवी में कैद, अपराध में लगाम लगाने में गाजीपुर पुलिस नाकाम

Fatehpur : जिले में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव का है, जहां बीती रात कार सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए तीन बकरियां चोरी कर लीं। घटना के वक्त शेर मोहम्मद पुत्र रहमत अली अपने दरवाजे पर सो रहे थे, तभी बदमाश मौके का फायदा उठाकर वहां बंधी बकरियों को कार में भरकर फरार हो गए।

चोरी की यह पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की करतूत साफ दिखाई दे रही है। वीडियो फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। रात में पशु और सामान सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें