Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर का ऑपरेशन स्माइल अभियान चढ़ा परवान

  • कमिश्नरेट पुलिस ने गुमसुदा हुए 21 लोगो को किया बरामद
  • परिजनों ने कि पुलिस की प्रसंशा

Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड का ऑपरेशन स्माइल अब परवान चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके अंतर्गत कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कुछ ही समय में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अन्तर्गत एक माह में 21 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर उनके परिवार से मिलाया गया है। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस द्वारा विगत माह 15 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक कमिश्नरेट के समस्त थानों में गुमशुदा बच्चों एवं व्यक्तियों की बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा व्यक्तियों को शीघ्रता से खोजकर उनके परिजनों से मिलाना तथा समाज में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को पैदा करना था। इस अभियान के दौरान सम्बन्धित थानों के अधिकारी, कर्मचारीगणों की साहयता से 06 नाबालिक बालक एवं बालिकाएं, 09 महिलाओं सहित 21 गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार उनके परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देते हुए सम्बन्धित अधिकारीगणों एवं थाना प्रभारियों को गुमशुदा व्यक्तियों के प्रकरणों में तत्परता से समीक्षा करने तथा नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया5 गया है।

पुलिस टीमों द्वारा अभियान के दौरान तकनीकी संसाधनों जैसे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग आदि का प्रभावी उपयोग किया गया तथा स्थानीय सूचना तंत्र, बीट पुलिसिंग और सामुदायिक सहयोग को अभियान में शामिल किया गया। जिस कारण गुमशुदा व्यक्तियों की तुरन्त एवं सकुशल बरामदगी में सफलता मिली। अभियान के अन्तर्गत बरामद किये।

बरामद किये गये व्यक्तियों की संख्या।
नगर जोन-5
देहात जोन-7
ट्रांस हिंडन-9

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाया गया यह विशेष अभियान न केवल गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी में सफल रहा, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करने में सहायक सिद्ध हुआ है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी, जिससे भविष्य में भी गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र पहचान एवं बरामदगी सुनिश्चित की जा सके।

गुमशुदगी से सम्बन्धित प्रकरणों में सामुदायिक सहभागिता जिसमें स्थानीय नागरिक एवं महत्वपूर्ण इकाइयों के सहयोग से त्वरित सफलता प्राप्त होती है तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अधिकतम उपयोग जैसे मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी सहायक है। नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार के प्रकरणों में बिना किसी झिझक के स्थानीय थानों में सूचना दें तथा पुलिस का सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें