
देहरादून। राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद उन्होंने आइटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में देर रात अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने और युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
प्रभावितों को तुरंत मिले मदद, लापता लोगों की हो खोजबीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल हरसंभव सहायता दी जाए और जो लोग लापता हैं, उनकी तलाश अभियान तेज किया जाए। फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
अगले 3 दिन के लिए विशेष सतर्कता के निर्देश
मौसम विभाग द्वारा जारी वर्षा अलर्ट के मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को निर्देश दिए गए हैं कि राज्यभर की स्थिति पर नजर बनाए रखें और जिलों व विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें।
SDRF और ऊर्जा विभाग की तारीफ, स्वास्थ्य विभाग को सचेत रहने को कहा
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और ऊर्जा निगम की कार्यशैली की सराहना की और जिला प्रशासन को राहत शिविरों में भोजन, पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को संभावित बीमारियों को लेकर सतर्क रहने और जरूरी इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए।
नदियों के तल का सर्वे और ड्रेजिंग का आदेश
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नदियों की स्थिति का सर्वे कराने और रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसमें यह देखा जाएगा कि नदियों का तल कितना ऊपर आ गया है। साथ ही, उन्होंने नदियों और नालों की ड्रेजिंग व चैनलाइजेशन का कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।










