Sitapur : गौशाला में गायों की स्थिति पर साधु-संतों का विरोध

  • सीतापुर में सड़क जाम, पशु चिकित्सक और बीडीओ पर लापरवाही का आरोप

Gondlamau, Sitapur : सीतापुर के गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्वारी गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति को लेकर नैमिषारण्य के साधु-संतों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे साधु-संतों ने कई गायों को बीमार और मरणासन्न अवस्था में पाया।

वनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी, नैमिष क्षेत्र के अध्यक्ष नारायण दास और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सुरेश चंद्र अवस्थी सहित कई साधु-संत मछरेहटा थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि गौशाला में न तो चारा है और न ही पीने का पानी।

गौशाला में कोई केयरटेकर नहीं मिला। पशु चिकित्सक डॉ. आलोक शुक्ला ने गायों के इलाज के लिए आने से मना कर दिया। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने भी कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया। ग्राम पंचायत सचिव हरेंद्र कुमार ने सभी रजिस्टर अपने पास रख लिए हैं।

मुकदमा दर्ज न होने पर साधु-संतों ने मछरेहटा-खैराबाद रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दी। कई घंटों के विरोध के बाद सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। सीओ ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें