Sultanpur : त्योहारों को लेकर पुलिस हुई सतर्क, एसपी ने दिए कड़े दिशा-निर्देश

Sultanpur : आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला एवं दीपोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह ने 16/17 सितंबर की रात अधिकारियों संग बैठक कर मेला नियंत्रण कक्ष (Mela Control Room) की स्थापना, मूर्ति विसर्जन की तैयारियाँ तथा यातायात व रूट डायवर्जन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक के बाद एसपी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न प्रतिमा स्थापना स्थलों एवं सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, शांति एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली नगर प्रभारी व यातायात प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें