UPPSC RO ARO Result OUT: यूपी आरओ/एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित, 7509 उम्मीदवार सफल; यहां देखें

लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में 7,509 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा का विवरण

  • परीक्षा तिथि: 27 जुलाई 2025
  • परीक्षा केंद्र: 75 जिलों में 2,382 सेंटर
  • उम्मीदवार: 10,76,004 आवेदन, 4,54,589 शामिल
  • कुल पद: 419
    • समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पद (6,093 सफल)
    • सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पद (1,386 सफल)
    • सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पद (30 सफल)

इस बार पहली बार परीक्षा को एक ही सत्र में आयोजित किया गया, जिसमें सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्नपत्रों को मिलाकर तीन घंटे की एक ही परीक्षा ली गई।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

  1. uppsc.up.nic.in पर जाएं
  2. होम पेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं
  3. ‘UPPSC RO/ARO Result’ लिंक पर क्लिक करें
  4. खुली PDF में Ctrl+F दबाकर अपना नाम/रोल नंबर खोजें
  5. चाहें तो PDF डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम पूरी तरह औपबंधिक (provisional) है। श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर अंतिम चयन परिणाम के साथ ही जारी किए जाएंगे। इसके पहले आरटीआई के माध्यम से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें