Shahjahanpur : गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

Shahjahanpur : गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को जानकारी दी।

डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण की मिसाल है, और हमें अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी और उपस्थित नागरिक स्वयं इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और मलिन बस्तियों में सफाई तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें