
भास्कर ब्यूरो
Kolhui, Maharajganj : विभिन्न दो मामले पुरानी रंजिश को लेकर को लेकर अनुसूचित महिला की पिटाई,और एक अन्य जमीनी मामले में एक महिला को मारने पीटने के आरोप में कोल्हुई पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम करैला अजगरहा निवासिनी अनुसूचित महिला माया देवी पत्नी श्याम नारायन वरुण ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी है कि पुरानी रंजिश को लेकर उस के घर में घुस कर शुभम , मीना देवी व रमा कांत ने अभद्र गालियाँ देते हुए मारे पीटे जिस से काफी चोटिल हो कर घायल हो गई है।इस संबंध में कोल्हुई पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ धारा 333,115(2),352,351(3),110 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसी क्रम में एक अन्य मामले में क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया निवासिनी इंद्रावती पत्नी रमपत ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही गनेश, महेश , गौतम व गोपाल ने गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारा पीटा गया है।जिस से वह घायल हो गई है।इस मामले में पुलिस ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध धारा 115(2),352,351(3), व 131 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।अपराध करने वाले किसी भी दशा में नहीं बख्शे जायेंगे।