Basti : घर में घुसकर महिलाओं को बनाया बंधक, नगदी तथा एक लाख के जेवर की चोरी

Saltoa, Basti : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार रात पकरीभीखी गांव में चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया, जहां केवल महिलाएं और एक दुधमुंही बच्ची मौजूद थीं। बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया, महिलाओं को बंधक बनाया और छह महीने की मासूम बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी छीनी। दहशत में आई महिलाओं ने विरोध नहीं किया और बदमाशों ने लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।घटना रात करीब 11 बजे की है।

मनोज कुमार, जो दिल्ली में रहकर काम करते हैं, घर पर उनकी पत्नी रिंझू, सास और ननद मौजूद थीं। अचानक चार बदमाश घर में घुस आए। रिंझू को देखते ही बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और अलमारी की चाबी मांगी। जब रिंझू ने आनाकानी की, तो एक बदमाश ने उनकी छह महीने की बच्ची को उठा लिया और धमकी दी कि अगर चाबी नहीं दी, तो बच्ची सहित पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

बेबस और डरी हुई रिंझू ने बदमाशों को चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी से चार हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। जाते-जाते, बदमाशों ने एक काले डिब्बे से रिंझू पर स्प्रे कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। उनकी सास और ननद को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
करीब एक घंटे बाद जब रिंझू को होश आया तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची कंबल में लिपटी कुर्सी के नीचे पड़ी है। रिंझू के शोर मचाने पर पूरा परिवार और पड़ोसी जाग गए। सूचना मिलते ही, डायल 112 की टीम रात डेढ़ बजे मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें