
पौड़ी गढ़वाल : जनपद पौड़ी में 15 ब्लॉकों में 481 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक चलाया जाएगा और इसका उद्देश्य जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिव मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे इस अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और उनकी देखभाल पर विशेष जोर रहेगा। इसके साथ ही कैंसर रोग की प्रारंभिक अवस्था में स्क्रीनिंग ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की निःशुल्क जांच की जाएगी ताकि समय रहते रोग का पता चल सके और समुचित इलाज संभव हो सके।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविरों में 15 स्पेशलिस्ट कैंप के साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 30 व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 336 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में एनीमिया की जांच, टीकाकरण, बच्चों के पोषण, किशोरियों की स्वास्थ्य जांच,दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,आभा आई.डी. बनाने के साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप जिनमें ई-रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी। साथ ही इस अभियान के दौरान टी.बी. से ग्रसित मरीजों को समाज के सक्षम लोगों द्वारा गोद लेने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि उन्हें बेहतर पोषण व सहायता मिल सके।
जनपद में 15 स्पेशलिस्ट शिविरों के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ये शिविर जनपद के प्रमुख क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिसमे 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय पौड़ी में विशेष अभियान के शुभारंभ के साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा । इसके साथ ही ब्लॉक कार्यालय डाडामंडी में 18, सीएचसी पाबों व नौगांवखाल में 19 सितंबर, 20 सितंबर को सीएचसी थलीसैंण, पीएचसी रिखणीखाल व पीएचसी धुमाकोट, 21 सितंबर को सीएचसी बीरोंखाल,22 सितंबर को सीएचसी पोखड़ा,24 सितंबर को सीएचसी घंडियाल,25 सितंबर को पीएचसी जयहरीखाल,27 सितंबर को सीएचसी यमकेश्वर, व सीएचसी कोट 30 सितंबर को सीएचसी खिर्शू व पीएचसी दुगड़डा में स्पेशलिस्ट कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिव मोहन शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, टैगलाइन के साथ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य केवल रोगों की पहचान और उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से स्वास्थ्य शिविरों में लाभ उठाने की अपील की है।