Maharajganj : जीएसटी सुधार से व्यापारी और किसान दोनों को बड़ी राहत – केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी

Maharajganj : नौतनवा कस्बे में मंगलवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म में हुए बदलाव को देश के आम नागरिकों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह देश की आम जनता के लिए दीपावली का तोहफा है। भारत सरकार ने जीएसटी में बदलाव कर देशवासियों को राहत देने का काम किया है। जीएसटी सुधार से छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी तक 99 फ़ीसदी सामानों पर 12 फ़ीसदी जीएसटी लगाया जाता था, जिसे अब 5 फ़ीसदी जीएसटी में तब्दील किया गया है। 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू होने के बाद लोगों को सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने तक इस्तेमाल होने वाले सामानों में लाभ दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने किसानों को भी बड़ी राहत दी है। किसानों के हित में फैसला लिया गया है और उनके इस्तेमाल में आने वाले सामानों को 5 फ़ीसदी जीएसटी के दायरे में रखा गया है, जिससे खेती-किसानी में उन्हें काफी फायदा होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने की, जबकि संचालन जन्मेजय सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, समीर त्रिपाठी, गुड्डू खान, कृष्ण गोपाल जायसवाल, लालचंद्र चौधरी, विजय प्रताप श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, गौतम जोशी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विंध्याचल अग्रहरि, वसीम सिद्दीकी, नर बहादुर राना, मोहम्मद आलम खान, कमलेश अग्रवाल, रमाशंकर जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, कृष्ण बेरीवाला, सीताताम अग्रहरि, रवि मद्धेशिया, बृजेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें