Sambhal : गंगा का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क

Sambhal : गंगा नदी का जलस्तर लगातार उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे से जिले के बबराला स्थित राजघाट पर गंगा का पानी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। नदी के उफान को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और तटवर्ती गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दो दिनों से गंगा का जलस्तर स्थिर था, लेकिन मंगलवार सुबह अचानक से इसमें तेजी से वृद्धि दर्ज की गई। इससे किनारे के कई निचले हिस्सों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे गंगा तट के करीब न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत गश्त और निगरानी व्यवस्था भी तेज कर दी है। राजस्व टीम और पुलिस लगातार गंगा किनारे के गांवों में लोगों को जागरूक कर रही है।

निगरानी कड़ी
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे ही खतरे का स्तर पार होगा, राहत और बचाव दल को सक्रिय कर दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें