
- पुलिस उच्चाधिकारियों व राजनीतिक व्यक्तियों का नाम लेकर करता था करतूत
Mirzapur : थाना कछवां पर वादी ज्ञान प्रकाश पुत्र मूलचंद्र निवासी कटका लोहरापुर, थाना कछवां ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस से लाभ दिलाने के नाम पर ₹60,000 की ठगी करने, पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-156/2025 धारा 318(4), 316(2), 352, 351(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कछवां को निर्देश दिए गए। निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार, 16 सितम्बर को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना, साक्ष्य संकलन व भौतिक इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत थाना कछवां कस्बा से मुकदमे से संबंधित अभियुक्त आयुष उर्फ अमरेन्द्रनाथ तिवारी पुत्र उपेन्द्रनाथ तिवारी निवासी नोनापार, थाना भटनी, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए तथा ठगी के ₹54,000 अभियुक्त के खाते में फ्रीज कराए गए। संबंधित अभियुक्त को थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों व राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पहचान होने की बात बताकर सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों पर दबाव बनाकर काम कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी की जाती है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, उपनिरीक्षक साहिद यादव, उपनिरीक्षक राकेश सिंह तथा थाना कछवां की पुलिस टीम शामिल रही।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें