पंजाब सरकार ने 218 पटवारियों के तबादले किए, 15 अक्टूबर से लागू होंगे आदेश

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने मंगलवार को राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 218 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई पटवारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। हालांकि, बाढ़ के हालात और फसल गिरदावरी के चलते यह आदेश तुरंत लागू नहीं होंगे। सरकार ने इन तबादलों को 15 अक्टूबर से लागू करने का फैसला किया है।

आदेशों के अनुसार लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, अमृतसर, संगरूर, बठिंडा और फरीदकोट सहित विभिन्न जिलों में तैनात पटवारियों को प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर नई तैनाती दी गई है। यह कदम राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री की अनुमति के बाद उठाया गया है।

सरकार का कहना है कि इस फेरबदल से जमीनी रिकॉर्ड प्रबंधन, राजस्व वसूली और अन्य कार्यों में तेजी आएगी। हाल के दिनों में राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में तबादले कर रही है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें