Sitapur : शूटिंग प्रतियोगिता में 11वीं पीएसी ने लहराया परचम

  • 26वीं अंतर वाहिनी में चल रही प्रतियोगिता का दूसरा दिन

Sitapur : 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के तत्वावधान में पीएसी मध्य जोन की 26वीं अंतर वाहिनी शूटिंग स्पोर्ट्स एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 16 सितंबर 2025 को, असाल्ट मैदान पर अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रेस प्रतियोगिता में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर दूसरे और 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर तीसरे स्थान पर रही। कार्बाइन शूटिंग के अलग-अलग अभ्यास भी हुए। बैटल काउच पोजीशन (25 गज) में प्रथम पीसी विजय कुमार यादव (11वीं वाहिनी), द्वितीय आरक्षी मनीष कुमार (11वीं वाहिनी) तथा तृतीय मु०आ० शेरबहादुर सिंह (32वीं वाहिनी) और मु०आ० विनीष कुमार (32वीं वाहिनी) रहे। वहीं स्टैंडिंग पोजीशन (40 गज) में प्रथम मु०आ० शेरबहादुर सिंह (32वीं वाहिनी), द्वितीय पीसी विजय कुमार यादव (11वीं वाहिनी), तृतीय मु०आ० विनीष कुमार (32वीं वाहिनी) रहे। नीलिंग पोजीशन (50 गज) में प्रथम पीसी विजय कुमार यादव (11वीं वाहिनी) और आरक्षी मनीष कुमार (11वीं वाहिनी), द्वितीय मु०आ० विनीष कुमार (32वीं वाहिनी) और मु०आ० शेरबहादुर सिंह (32वीं वाहिनी) तथा तृतीय आरक्षी शैलेश यादव (26वीं वाहिनी) रहे। प्रोन पोजीशन (50 गज) में प्रथम मु०आ० विनीष कुमार (32वीं वाहिनी), द्वितीय पीसी विजय कुमार यादव (11वीं वाहिनी), तृतीय आरक्षी मनीष कुमार (11वीं वाहिनी) रहे।
इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की 2, 10, 11, 26, 27, 32 और 35वीं वाहिनी सहित कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक रोहित यादव और अन्य अधिकारी, कर्मचारी, टीम मैनेजर और मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें