Ghazipur : डेरा पर सो रहे वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या

Nandganj, Ghazipur : तुरना गांव में सोमवार की देर रात बदमाशों ने घर के पास डेरा पर सो रहे वृद्ध किसान को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, तुरना गांव निवासी केदार प्रजापति 65 सोमवार की रात खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर अपने डेरा पर सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो देखा कि मशीन के बाहर चारपाई पर खून से लथपथ केदार मृत पड़े हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिवार को दी।

घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करके शव को कब्जे में लिया। परिजनों का कहना है कि 20 दिन पहले उनके मामा के लड़के के पोते गुड्डू के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी, जिसमें गुड्डू ने उनके साथ मारपीट की थी और बाद में धमकी दी थी।

मृतक के बेटे ने एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि केदार के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें