गाजा में इस्राइल ने हमास के खिलाफ नया सैन्य अभियान किया शुरु, इलाका खाली करने की दी चेतावनी

यरूशलम : इस्राइली सेना ने गाजा सिटी में अपने विस्तारित सैन्य अभियान की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई हमास की सैन्य संरचना को पूरी तरह तबाह करने के लिए की जा रही है। भारी हवाई हमलों के बाद नागरिकों को तुरंत दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी गई।

गाजा के अस्पतालों में 20 शव और 90 से अधिक घायल लाए गए हैं। इस्राइल के अरबी भाषा प्रवक्ता अविचे अडरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अभियान के विस्तार की घोषणा की और कहा कि यह ऑपरेशन गाजा के उत्तरी हिस्से में हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए है। सेना का दावा है कि हमास ने आम इलाकों में अपने ठिकाने बनाए हैं, जिससे कार्रवाई कठिन हो रही है।

गाजा में भारी तबाही और पलायन
शिफा अस्पताल ने बताया कि पश्चिमी मोहल्लों में हुए हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए। डॉक्टर मोहम्मद अबू सलमियाह ने कहा कि पूरी रात बमबारी लगातार जारी रही। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पिछले एक महीने में 2.2 लाख से अधिक फलस्तीनी गाजा के उत्तरी हिस्सों से पलायन कर चुके हैं, जबकि पहले यहां लगभग 10 लाख लोग रहते थे।

इस्राइल का सख्त रुख
रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने कहा, “गाजा जल रहा है। हमारी सेना आतंकवादी संरचना पर लोहे की मुट्ठी से वार कर रही है। जब तक बंधकों को छुड़ाए नहीं और हमास को पूरी तरह खत्म नहीं करते, पीछे नहीं हटेंगे।” इसी संदेश को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी दोहरा रहे हैं।

बंधकों के परिवारों का विरोध
गाजा में फंसे बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू के घर के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सैन्य अभियान रोकने और बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की। इस्राइल का कहना है कि 48 में से करीब 20 बंधक अभी जीवित हैं।

अमेरिकी दबाव और कूटनीति
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि गाजा पर बड़ा हमला शुरू हो चुका है और “हमारे पास सौदे के लिए केवल कुछ ही दिन या हफ्ते हैं। समय बहुत कम है।” उन्होंने बताया कि बातचीत सर्वोत्तम समाधान है, लेकिन अंततः हमास को खत्म करना ही मुख्य लक्ष्य है।

मानवीय संकट और बढ़ता आंकड़ा
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इस युद्ध में 64,871 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं। युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या की और 251 को बंधक बना लिया। तब से स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है।

ये भी पढे़ – ट्रंप बोले – न्यूयॉर्क टाइम्स ‘सबसे गिरा हुआ’ अखबार है…इस अखबार ने 10 सालों से मेरे खिलाफ झूठ फैलाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें