Bahraich : संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव

Bahraich : बरुही गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
खबर है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरुही गांव के बाहर भिलौर के पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सुनीता पत्नी रमेश, निवासी बरुही गांव के रूप में की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रशीद अली खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच एवं पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया


Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें