
Hamirpur : जिला जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मोर्चा खोल दिया। करीब 50 से अधिक सदस्यों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। परिवार को मुआवजा देने और दोषियों को जेल भेजने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी घनश्याम मीणा को सौंपा गया। इसके साथ ही संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन को प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष दीपक मिश्र, आनंद मिश्र, अभिषेक, नरेंद्र, शिवम, बालेंद्र, अतुल, गगन, प्रशांत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये है पूरा मामला
हमीरपुर जिला जेल में विचाराधीन बंदी अनिल तिवारी 33, सूरजपुर गांव का निवासी था। अनिल पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था। अदालत से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। परिजनों का आरोप है कि जेल में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदी की पिटाई कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए जेल गेट पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की और करीब 40 मिनट तक कालपी स्टेट हाइवे जाम रखा। बाद में सदर विधायक ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुलवाया गया।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें