
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और क्रिकेटरों सुरेश रैना व युवराज सिंह के बाद अब अभिनेता सोनू सूद भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सवालों के घेरे में आ गए हैं। उन्हें कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
ईडी ने सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। एजेंसी का मानना है कि उन्होंने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ प्रमोशनल जुड़ाव किया, जो भारत में प्रतिबंधित है। जांच इस बात की पड़ताल कर रही है कि सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों के प्रचार से ऐप को कितना लाभ हुआ और क्या इससे जुड़े भुगतान नियमों का उल्लंघन हुआ।
ईडी लंबे समय से भारत में अवैध ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख रही है। इन मामलों में अब फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है।
इससे पहले, मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एजेंसी यह जानना चाहती है कि इन सितारों की भूमिका ऐप के प्रचार और पब्लिसिटी में किस हद तक रही।