
Gaziabad News : गाजियाबाद के मसौता गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शनिवार को बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में पीड़ित पक्ष ने मामला दर्ज कराया, लेकिन चौकी प्रभारी स्थिति को सही तरीके से नहीं समझ पाए। इसके परिणामस्वरूप, दबंगों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ दिया।

पीड़ित पक्ष ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बावजूद, हल्का प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने स्थिति का सही आकलन नहीं किया और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं किया।
मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में शनिवार रात हुई झड़प के दौरान मौके पर पड़े पत्थर का वीडियो भी सामने आया है।
रविवार रात को दबंगों ने पीड़ित परिवार के घरों पर फिर से पथराव किया। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, लापरवाही के मद्देनजर हल्का चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : घर से नाराज होकर सहेली के पास गई थी नाबालिग, दोस्त की मां ने शराब पिलाकर कराया देह व्यापार