
रेवाड़ी : रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार तड़के बनीपुर चौक के पास केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई। टैंकर से केमिकल का रिसाव होने के कारण आग फैल गई, जिसकी चपेट में एक कार आ गई। कार में सवार चार लोगों में से दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद टैंकर का चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। टैंकर दिल्ली से जयपुर जा रहा था।
पुलिस के अनुसार जयपुर की तरफ जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। केमिकल का रिसाव होने की वजह से टैंकर में आग लग गई। इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक कार भी आग की चपेट में आ गई और कार में सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी 41 वर्षीय संजीव अग्रवाल व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी 54 वर्षीय अंशु मित्तल के रूप में हुई है। चारों लोग रात में कार में सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त अंशु मित्तल व संजीव अग्रवाल दोनों कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। उन्हें कार का दरवाजा खोलने का मौका ही नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए, जबकि कार चालक और उसके साथ वाली सीट पर बैठा व्यक्ति किसी तरह झुलसने के बाद भी दरवाजा खोल बाहर निकल गए। हादसे के बाद दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।