Kannauj : स्मार्ट मीटर से भी चोरी! क्वायल लगाकर घटाई बिजली की स्पीड, विभाग ने किया मुकदमा दर्ज

  • गति धीमी करने के लिए लगाई गई क्वायल
  • बिजली विभाग के अधिकारियों ने कराया मुकदमा दर्ज

Gursahaiganj, Kannauj : बिजली चोरी करने वालों ने अब स्मार्ट मीटर को भी नहीं छोड़ा है। उसके साथ छेड़छाड़ कर स्पीड कम करने के लिए क्वायल लगा दी गई। लेकिन यह बिजली विभाग के अधिकारियों की नजर से नहीं बच सकी और आखिरकार पकड़ी ही गई।

जहां एक ओर लोग अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं, वहीं इसे रोकने के लिए विभाग ने स्मार्ट मीटर लगवाए हैं, लेकिन लोग इसमें भी अपना हुनर दिखाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों को मिला। उपभोक्ता सुनील की पत्नी रेखा के यहां अवर अभियंता राजकुमार, अवर अभियंता (मीटर) अरविंद कुमार और जेएमटी अनिल कुमार ने टीम के साथ छापा मारा तो उन्हें स्मार्ट मीटर की दोनों सील तोड़ी हुई और दोबारा से जोड़ी हुई मिलीं।

जेई राजकुमार ने बताया कि मीटर की बॉडी को काटकर सीटी के सेकेंडरी टर्मिनल पर एक क्वायल लगाई गई थी, जो मीटर की स्पीड को धीमा रखती है। उपभोक्ता के प्रतिनिधि ने पहले गुमराह करते हुए बताया कि बिजली सोलर से चल रही है, लेकिन जब जांच-पड़ताल की गई तो मामला सामने आ गया। जिस पर अधिकारियों ने मीटर को जप्त कर सील कर दिया और मुकदमा दर्ज कराने के लिए बिजली विभाग के थाने में तहरीर दी।

जेई ने बताया कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें