
Deoria : देवरिया के रामलीला मैदान के पास स्थित एसएस मॉल और इजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी को पुलिस ने सोमवार को लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कमता ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है। उसे देवरिया पुलिस अपने साथ ले आई है। पूछताछ में उस्मान गनी ने मतांतरण और अन्य अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
यह है पूरा मामला
एसएस मॉल में पूर्व में कार्य कर रही मदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित उस्मान गनी, उसके साले गौहर अली और उसकी पत्नी तरन्नुम के खिलाफ धर्म परिवर्तन से जुड़े मामलों के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उन पर यूपी धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम, 67(ए) आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, उस्मान का साला पहले से ही जिला कारागार में निरुद्ध है, जबकि उसकी पत्नी फरार है। घटना के बाद, पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उस्मान गनी का लोकेशन लखनऊ में पाया। रविवार रात को देवरिया पुलिस की विशेष टीम लखनऊ पहुंची और चिनहट थाना क्षेत्र के कमता ओवरब्रिज के नीचे से उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की। सोमवार को उसे देवरिया कोतवाली लाया गया।
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने जब इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया, तो मामला उच्च स्तर पर पहुंच गया। आरोपित उस्मान गनी ने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार किया है और अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले में पूर्व में युवती ने आरोप लगाया था कि उस्मान गनी, उसकी पत्नी और साले ने मतांतरण के साथ-साथ अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने का प्रयास किया था। नौ सितंबर को इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था, और तीन टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं। उस्मान का साला जेल में है, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है।