
ICC rejects PCB demand : क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को ICC ने औपचारिक रूप से खारिज कर दिया है। PCB ने टूर्नामेंट से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
यह मामला उस समय उठा जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। इस घटना से नाराज होकर PCB ने मैच रेफरी पर ICC और एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) को शिकायत दर्ज कराई। साथ ही, PCB ने चेतावनी दी थी कि यदि ICC पाकिस्तान की मांग नहीं मानता, तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देगा और 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में भाग नहीं लेगा।
ICC का PCB को स्पष्ट जवाब
दरअसल, PCB की नाराजगी का कारण था कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। लेकिन ICC ने अपने जवाब में कहा है कि यह फैसला रेफरी का व्यक्तिगत नहीं था। ग्राउंड पर मौजूद ACC अधिकारियों ने पहले ही पाइक्रॉफ्ट को सूचित कर दिया था कि टॉस के समय हैंडशेक नहीं किया जाएगा, और यह निर्णय व्यक्तिगत कार्रवाई नहीं था।