
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक युवती ने 16 वर्षीय किशोर को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पहले उसका शारीरिक शोषण किया, फिर उससे पैसे की मांग की। अब वह किशोर को रेप का झूठा मामला बनाकर फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सहजनवा थाना क्षेत्र के निवासी 19 वर्षीय युवक का कहना है कि तीन साल पहले जब वह 16 साल का था, तब सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान गीडा क्षेत्र की एक युवती से हुई। आरोप है कि एक दिन युवती ने उसे फोन कर गीडा स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने उस पर रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी दी और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, होटल का बिल भी युवक से ही भरवाया। युवती ने इसे किसी से न बताने की धमकी दी, अन्यथा परिणाम बुरा होने की चेतावनी दी।
बयान के अनुसार, यह सिलसिला लगातार चलता रहा। युवती ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उससे पैसे की भी वसूली की। युवक ने परिजनों को इस बात की जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन युवती धमकाकर शांत कर देती थी। अचानक, एक दिन युवती उसके घर आई और परिजनों से समझौता करने के नाम पर 12 लाख रुपए की मांग की। परिजनों ने पैसे देने से इनकार किया, तो युवती सहजनवा थाने पहुंची और उल्टा किशोर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
परिजनों ने इस मामले में कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के निर्देश पर तीन साल बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ नाबालिग को धोखे से फंसाने, धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धन उगाही के आरोप में मामला दर्ज किया है, और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का कहना है कि गीडा थाना प्रभारी ने कहा है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवती से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।