
गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के फर्रुखाबाद रोड पर स्थित निरीक्षण भवन के निकट देर रात्रि 40 वर्षीय अज्ञात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को सीएचसी पहुंचाया और उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
सोमवार की देर रात्रि कस्बा के फर्रुखाबाद रोड पर स्थित निरीक्षण भवन के निकट करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी की लेकिन किसी ने भी उसे पहचाना नहीं जिस पर पुलिस ने शव को सीएचसी भेज दिया। लोगों में चर्चा है कि निरीक्षण भवन के आसपास देर शाम काफी भीड़-भाड़ रहती है और लोगों का आना-जाना रहता है फिर भी काफी देर अज्ञात का शव पड़ा रहा और किसी ने ध्यान नहीं दिया।