
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ने वाली है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एडवोकेट जियालाल भारद्वाज और एडवोकेट रोमेश वर्मा को हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम की बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें दोनों नामों को मंजूरी दी गई।
वर्तमान में 11 न्यायाधीश कार्यरत
फिलहाल हिमाचल हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया सहित कुल 11 न्यायाधीश कार्यरत हैं। स्वीकृत पदों की संख्या 17 है, जिनमें 13 स्थायी और 4 अतिरिक्त न्यायाधीशों के पद शामिल हैं। दो नए नियुक्तियों के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी।
हाल ही में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। वर्तमान में हाईकोर्ट में करीब एक लाख से अधिक मामले लंबित हैं। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से लंबित मामलों के निपटारे में गति आने की उम्मीद है।

बेहतरीन रिकॉर्ड वाले नाम
एडवोकेट जियालाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा वकालत के क्षेत्र में बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन्हें योग्य मानते हुए नाम आगे बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल से पहले भी कई न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे हैं। इनमें जस्टिस लोकेश्वर सिंह पांटा (सेवानिवृत्त) और जस्टिस संजय करोल (वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश) प्रमुख हैं।