Delhi Jaipur Highway Accident : केमिकल टैंकर पलटने से लगी आग, दो लोग जिंदा जले

Delhi Jaipur Highway Accident : रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण मंगलवार तड़के दो बजे एक भयंकर हादसा हुआ।

जयपुर की ओर जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। केमिकल के रिसाव के कारण टैंकर से सड़क पर आग फैल गई। इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक कार भी आग की चपेट में आ गई और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दो लोगों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान दिल्ली के 41 वर्षीय संजीव अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 54 वर्षीय अंशु मित्तल के रूप में हुई है। चारों लोग रात को कार में सवार होकर राजस्थान के खाटू श्याम जी जाने का प्लान बना रहे थे।

इसी दौरान बनीपुर चौक पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। केमिकल का रिसाव होने के कारण टैंकर में आग लग गई और यह हाईवे पर फैल गई। अंधेरा होने के कारण कार में सवार लोग कुछ समझ नहीं सके, और कार भी आग की चपेट में आ गई।

हादसे के वक्त अंशु मित्तल और संजीव अग्रवाल दोनों पीछे की सीट पर बैठे थे। उन्हें दरवाजा खोलने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए। जबकि चालक और एक अन्य व्यक्ति, जो आगे की सीट पर था, किसी तरह झुलसने के बाद दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए।

हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। हाईवे पर सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़े : Dehradun Cloudburst : देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, दो लोग लापता; कई दुकानें बही, टपकेश्वर मंदिर भी डूबा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें