
- नगर में बढ़ रहा मच्छरों का आतंक
- मच्छरजनित बीमारियों से त्रस्त है श्रद्धालु व स्थानीयजन
- लगभग हर घर में मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित है नगरवासी
- सवालों के दायरे में है नगरपालिका की साफ-सफाई व्यवस्था
नैमिषारण्य, सीतापुर। देश-प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन की धुरी बनने की राह पर अग्रसर नैमिषारण्य तीर्थ में प्रदेश शासन की मंशा को प्रशासनिक जिम्मेदार ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। नगर में बीते 2 महीनों में मौसम परिवर्तन के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। तीर्थनगरी में आए दिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक के बावजूद नगरपालिका प्रशासन स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह दिख रहा है।
बीते कुछ समय से मच्छरों के काटने से ज्यादातर घरों में कोई न कोई मच्छर जनित बीमारियों से जूझ रहा है। नगर के सभी वार्डों की अंदरूनी व बाहरी गलियों में नगर पालिका ने इस सीजन एक बार भी केमिकल छिड़काव या फॉगिंग कार्य नहीं कराया है , इसके चलते नालियों में अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं , बीमारियों से जूझ रहे लोगों के परिजन संबंधित वार्ड सभासद एवं पालिका कार्यालय में केमिकल छिड़काव और फॉगिंग कराने के साथ नियमित सफाई कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
ग्राम सभाओं में खतरनाक रूप ले चुका है डेंगू-मलेरिया
नैमिशारण्य के पंडित आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री बताते है कि हाल में हीं तीर्थनगरी से सटी ठाकुरनगर व औरंगाबाद ग्रामसभा के कई गांवों के बड़ी संख्या में डेंगू , मलेरिया के मरीज मिले है , यहां स्वास्थ्य विभाग लगातार कैंप भी कर रहा है , ऐसे में पालिका क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई व फॉगिंग न होना जिम्मेदारों कि बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।
मात्र एक फॉगिंग मशीन के भरोसे है हजारों की जनसंख्या
नगरपालिका मतदाता सूची 2025 के अनुसार नगरपालिका मिश्रिख़-नैमिषारण्य की कुल जनसंख्या 16,790 है इसमें यदि बच्चों और अवयस्कों को मिला दें तो लगभग 20 हजार के पार जनसंख्या हो जाती है इसमें से अकेले लगभग 8000 की जनसंख्या नैमिषारण्य में रहती है वही हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां प्रवास करते हैं। ऐसे में मात्र एक फागिंग मशीन से नगर पालिका कितने वार्डों को सुरक्षा दे पाएगी ये बड़ा सवाल है इसका जवाब नगरपालिका के पास नही है।
क्या कहते हैं सीचसी अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव?
इस समय सीएचसी में बड़ी संख्या में मच्छरजनित रोगों के संभावित मरीज आ रहे हैं इनमें से पॉजिटिव मरीज को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह के साथ बेहतर उपचार दिया जा रहा है वहीं गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए सीतापुर भी जाने की सलाह दी जा रही है।
क्या कहती हैं अध्यक्षा नगर पालिका सीमा भार्गव?
पालिका इस प्रकरण को लेकर गंभीर है। हम जल्द ही वृहद अभियान के अंतर्गत वृहद सफाई अभियान के साथ फॉगिंग मशीनो की व्यवस्था कर नगरक्षेत्र में फॉगिंग व एंटी लार्वा की दिशा में कार्य करने जा रहे है।