
भानपुर, बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर सोमवार को देर शाम को, गोरखपुर से गोड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर शव को बाहर निकाला और स्टेशन मास्टर को मेमो देकर सूचना दी। लेकिन, युवक की मौत हो चुकी थी, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
टिनिच पुलिस चौकी प्रभारी हरी राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव की पहचान कराई जा रही है, लेकिन युवक का चेहरा गंभीर रूप से क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराई जा रही है, लेकिन शव के क्षत विक्षत हो जाने के कारण पहचान करने में कठिनाई हो रही है।