
Sitapur : 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के एसाल्ट मैदान में 15 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाली 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन शूटिंग स्पोर्ट्स एवं राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं अलार्म इफीसियेसी रेस प्रतियोगिता – 2025 का शानदार आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि और 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक रवि कुमार (आई.पी.एस.) द्वारा रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साह को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक दक्षता बढ़ाती हैं, बल्कि पुलिस बल के अनुशासन और मनोबल को भी मजबूत करती हैं।
समारोह में ‘नीट आफ मार्शल/सूबेदार पीसी’ विजय कुमार यादव के नेतृत्व में सभी टीमों ने बैण्ड की मधुर धुन पर उत्कृष्ट मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से सभी टीमों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की।
प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें 02वीं वाहिनी सीतापुर, 10वीं वाहिनी बाराबंकी, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 27वीं वाहिनी सीतापुर, 32वीं वाहिनी लखनऊ, 35वीं वाहिनी लखनऊ और मेजबान 11वीं वाहिनी सीतापुर की टीमें शामिल हैं। मुख्य अतिथि ने एसाल्ट मैदान में फायर कर अलार्म इफीसियेसी रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर, वाहिनी के सहायक सेनानायक रोहित यादव, सैन्य सहायक आनंद कुमार ओझा, शिविरपाल राघवेंद्र, प्रतिसार निरीक्षक अनिल कुमार, सीसी मुशीर अहमद, सहायक शिविरपाल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार सैन्य सहायक अरविन्द सिंह और अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : कासगंज : पुलिस ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास व लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार