
सिद्धार्थनगर। जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस से बेखौफ चोर अब शाम में ही वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। आज करीब शाम 7 बजे जनपद मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले में एक महिला के घर में घुसकर चोर ने उसे बेहोश कर दिया और लाखों के जेवरात और नकदी लेकर आसानी से फरार हो गया। महिला उस वक्त घर में अकेली थी।
चोरी की इस वारदात के बारे में पीड़ित महिला शीला देवी ने बताया कि वह अपने घर में खाना बना रही थी।उसके घर में अचानक एक व्यक्ति घुस आया और उनके घर की सारी लाइट को ऑफ कर दिया। उन्हें जब घर में किसी के घुसने का एहसास हुआ तो वह उसकी तरफ झपटी। इस बीच उसके और चोर के बीच हाथापाई भी हुई।

मौका पाकर चोर ने उनके मुंह में कोई चीज डाल दिया जिससे वह बेहोश हो गई। जब उठी तो उनके घर की अलमारी टूटी हुई थी जिसमें उनकी बहू और बेटी के करीब चार लाख के जेवर और उनके बेटे के कई दिन से जमा किए हुए करीब 1 लाख रुपए रखे थे। चोर उसे लेकर फरार हो गया । घर के लोगो के आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । मुख्यालय पर शाम में हुई इस घटना से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े : कासगंज : पुलिस ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास व लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार