
Lucknow : लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब नगर पंचायत में टेंडर को लेकर अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष के बीच नाराजगी में कार्यालय में तैनात दर्जनों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उनका वेतन न मिलने से, सोमवार को कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।
कर्मचारियों के मुताबिक, नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग से दर्जनों कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, विद्युत विभाग, नल विभाग, चौकीदार, फील्ड सुपरवाइजर, व चपरासी आदि शामिल हैं। जिन्हें विगत कई वर्षों से कार्यदाई एजेंसी आर्यन ग्रुप ऑफ गार्ड सर्विसेज द्वारा वेतन दिया जा रहा था। जो पिछले दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है, और न ही अग्रिम माह का वेतन प्राप्त होने की संभावना दिख रही है। जिसके चलते, वह परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं।
विगत कई वर्षों से कार्यदाई एजेंसी द्वारा ईपीएफ व ईएसआईसी भी नहीं जमा किया गया। जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने एक सितंबर को अधिशाषी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष से व 9 सितंबर को जिला अधिकारी को पत्र भेज कर, तीन दिनों में निराकरण कराने की मांग की थी। मांगे पूरी न होने पर, सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए नगर पंचायत बख्शी का तालाब कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर, कार्यालय के बाहर बैठने को मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे।
लेकिन, अभी तक वेतन भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई किसी भी उच्च अधिकारी व संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं की गई है। जिससे आक्रोशित होकर, नगर पंचायत के योगेंद्र राजपूत, आशीष कुमार वर्मा, अर्जुन धीरज समेत दर्जनों कर्मचारी, सोमवार को एकजुट होकर सुबह से कार्य बहिष्कार कर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।
वहीं, कर्मचारियों ने बताया कि देर शाम तक मौके पर कोई भी संबंधित अधिकारी उनकी सुधि लेने नहीं पहुंचा। जिससे नाराज कर्मचारियों का कहना है कि, जब तक उनका वेतन उन्हें नहीं मिल जाता, तब तक वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत ने कहा, “पूर्व में कार्यरत संस्था का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था, जिसके बाद दो जून को टेंडर के लिए फर्म को आमंत्रित किया गया था। जिसकी आखिरी तारीख 18 तारीख थी। वही, अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान द्वारा पूर्व में कार्यरत एजेंसी को रिन्युवल करने की मांग करते हुए, बिना किसी सूचना के, आमंत्रित किए गए टेंडरों को खोलकर अनियमितता दिखाते हुए निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते, किसी भी एजेंसी का चयन न होने से, पिछले दो माह से बिना किसी टेंडर के ही कार्यालय में तैनात दर्जनों कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, जिसका उन्हें वेतन न मिलने से, कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से, सोमवार सुबह सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी एकजुट होकर कार्यालय के बाहर कार्य बहिष्कार कर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।”
बीकेटी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान ने कहा, “कार्यालय में कार्यदाई संस्था का कार्यकाल बढ़ाने के लिए, नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखित रूप से पत्र दिया गया है, जो उनके पास लंबित पड़ा है। उनका टेंडर को लेकर नाराजगी है, जिन्हें लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि, यदि उन्हें टेंडर में अनियमितता लगती है, तो उसे निरस्त कर रिटेंडर के लिए अनुमति मांगी गई है, ताकि एजेंसी का चयन किया जा सके, और कार्यालय में विभिन्न पदों पर तैनात हमारे कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके। और, शासकीय कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से, कार्य में बाधा उत्पन्न न हो। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है।”
यह भी पढ़े : कासगंज : पुलिस ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास व लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार