
कासगंज। सोरों कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व महिला से दुष्कर्म का प्रयास व लूट के आरोपी को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, 01 चोरी की मोटर साइकिल व लूटी हुई चाँदी की जंजीर बरामद की है।
बता दें कि थाना सोरों कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक भाई ने थाने में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि बीती 13 सितंबर की शाम उसकी 28 वर्षीय बहन खेत पर मक्का रखा रही थी। तभी वहाँ पडोसी गाँव का बाबू खाँ पुत्र आसीन खाँ निवासी चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों आ गया और बाबू खाॅ ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर चाँदी की जंजीर व नाक की बाली लूटकर मौके से फरार हो गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो के क्रम में बीती देर रात्रि सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि वाँछित अभियुक्त बाबू खाँ मोटरसाइकिल से ग्राम ठठेरपुर तिराहे की तरफ आ रहा है, जिसपर पुलिस ने चैकिंग और कड़ी कर दी। तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। जिसे घेराबंदी कर रोकने का इशारा किया।
अपने आप को पुलिस से घिरता देख बाबू खां ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायर किया, जिससे गोली बाबू के पैर में जा लगी, और गोली लगने से बाबू घायल हो गया।
वहीं, पुलिस ने घायल वांछित बाबू को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल व चाँदी की जंजीर बरामद की है।