Bahraich : विशेश्वरगंज में चोरों का आतंक, ड्रोन और चोरी से ग्रामीणों में दहशत

Bahraich : विशेश्वरगंज और उसके आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है। पिछले एक सप्ताह से हो रही चोरी की वारदातों के कारण ग्रामीण रातभर जागकर अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इन चोरियों के साथ-साथ कई गांवों में रात के समय ड्रोन कैमरे उड़ने की खबरें भी सामने आई हैं, जिसने ग्रामीणों की दहशत को और बढ़ा दिया है। कई गांवों जैसे बड़ा निजाम, रोहनीभारी, गंगवल, रानियापुर और कुरसहा के निवासियों ने रात में ड्रोन उड़ने की सूचना दी है। ग्रामीणों का मानना है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल चोर घरों की रेकी करने और चोरी की योजना बनाने के लिए कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति पर थाना इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है।

पुलिस गश्त पर सवाल और लाखों की चोरी
ड्रोन के डर के बीच चोरों के हौसले बुलंद हैं। रविवार देर रात थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बालापुर के मजरा मोनसपुरवा में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी। शातिर चोरों ने शिरताज सिंह के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि रात करीब तीन बजे अचानक बारिश शुरू होने पर पूरा परिवार छत से नीचे कमरे में आकर सो गया। इसी दौरान चोर चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और अलमारी व बक्सों को खंगालकर लाखों की संपत्ति समेट ले गए। सुबह जब परिवार जागा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। उनका कहना है कि चोर बेखौफ घूम रहे हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। जब इस घटना के बारे में चौकी इंचार्ज से पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि चोरी होने की कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतराती है और पीड़ितों को टाल देती है।

एक ही रात में दो और चोरी की वारदातें
रविवार की रात को राजापुर गिरंट के दंदवलिया में चोरी की दो घटनाएं हुईं। चोरों ने पहले बृजेश विश्वकर्मा के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन लोगों के जागने पर वे सिर्फ एक टॉर्च लेकर भाग गए। इसके कुछ ही देर बाद चोरों ने ओमप्रकाश विश्वकर्मा के घर को निशाना बनाया। वे घर से चांदी की पायल, मंगलसूत्र और ₹2,000 नकद ले गए। चोर एक बक्सा भी उठा ले गए, जिसे 500 मीटर दूर एक बाग में तोड़कर उसमें रखे कपड़े और अन्य सामान निकाल लिया। ओमप्रकाश के मुताबिक, जब तक उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने शोर मचाया, तब तक चोर भाग चुके थे। इस मामले में ओमप्रकाश के बेटे सर्वेश विश्वकर्मा ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है।

इन लगातार हो रही घटनाओं से यह स्पष्ट है कि विशेश्वरगंज और आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं और उन्हें रात-रातभर जागकर अपने घरों की रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें