
Lakhimpur kheri : धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत आई तेज हवा और बारिश ने ग्राम पंचायत पकरिया में भारी तबाही मचाई। हवा के तेज झोंकों से एक विशाल सेमल का पेड़ ग्रामीण हीरालाल के मकान पर गिर पड़ा। हादसे में मकान का टीनशेड और लिंटर टूटकर बिखर गया। उसी समय हीरालाल अपने पोते संग टीनशेड के नीचे सो रहे थे। दोनों बाल-बाल बच गए, हालांकि हीरालाल को हल्की चोटें आईं और मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी बीच दूसरी घटना सरैया–कटौली मार्ग पर घटी, जहां तेज हवा से पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। हादसे में एक विद्युत पोल भी टूट गया। इसके चलते रात 12 बजे से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन घंटों बाधित रहा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटाया, तब जाकर यातायात बहाल हो पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर पेड़ों की समय रहते कटाई-छंटाई नहीं की जाती, जिसकी वजह से आंधी और बारिश के दौरान हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई और मांग की कि बिजली व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए तथा जर्जर पेड़ों की छंटाई जल्द की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री