
- ग्रामीण रातभर जागकर कर रहे पहरा
Payagpur Tehsil, Bahraich : क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से ड्रोन से चोरी की अफ़वाहों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। जिसके कारण लोग रातभर जागकर लाठी डंडे से लैश होकर मोहल्लों और गलियों में पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अफ़वाहों के कारण महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है, इसलिए वे आपस में टोली बनाकर रात को रखवाली कर रहे हैं।
सोमवार की रात भी पयागपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कई मोहल्लों एवं गाँव में लोगों ने लाठी-डंडों के साथ चौकसी की। जगह-जगह चौपाल जैसी बैठकों का आयोजन कर लोग बारी-बारी से गश्त करते दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे अफ़वाह ही क्यों न हो, सतर्क रहना आवश्यक है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन से भी मांग की है कि अफ़वाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।