
- सपा के यूथ फ्रंटलों ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनखराब कानून व्यवस्था, विद्युत कटौती समेत विभिन्न मुद्दों को किया बुलंद
Banda : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती समेत मंडलीय चिकित्सालय के संचालन, बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं और शहर के खेल मैदान राइफल मैदान को बेंचने को लेकर सपा के यूथ फ्रंटलोंे के लोगाें ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सपाइयों ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल हो चुकी है।
सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष विकास सिंह की अगुवाई में यूथ फ्रंटलों के कार्यकर्ताओं ने कलेेक्ट्रेट परिसरर में जुलूस की शक्ल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि जनपद में आम जनता के उत्पीड़न, लूट, चोरी, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। जबकि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही और अधिकारी भूमाफिया के गठजोड़ के चलते सरकारी जमीनें खुर्द बुर्द हो रही हैं। ज्ञापन में सपाइयों ने जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
सपाइयों ने ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाए गए 300 बेड के मंडलीय अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराने, शहर के एकमात्र खेल मैदान राइफल क्लब को प्रशासनिक सांठ गांठ के साथ बेंचने से रोकने, कताई मिल की भूमि को बिना किसी पूर्व सूचना के चुनिंदा लोगों को किए गए आवंटन रद्द करने, पं.जेएन डिग्री कालेज मैदान को बाउंड्री वाल से सुरक्षित करने समेत तमाम मांगें प्रमुखता से उठाई हैं। ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल, शगुफ्ता सिद्दीकी, शाहिद बेग, कुलदीप, राजा प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, प्रमोद निषाद, अमित सिंह गौर, बाबू यादव समेत फ्रंटल संगठनों के तमाम लोग शामिल रहे।